आम जनमानस की शिकायतों और आवेदनों के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय बागेश्वर में ‘एकल खिड़की’ का गठन

बागेश्वर। आम जनमानस की सुविधा के लिए जनशिकायतों की त्वरित सुनवाई/निवारण हेतु जनपद स्तर पर अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय में “एकल खिड़की” का गठन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों/समस्याओं/आवेदनों का निर्धारित समयावधि के भीतर कम से कम समय में निस्तारण किया जाना है। ताकि प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं/आवेदनों का समय पर निस्तारण किया जा सके। अतः कोई भी फरियादी/शिकायतकर्ता/आवेदक अपनी समस्या/शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर एकल खिड़की के माध्यम से अपनी समस्या/शिकायत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को दे सकता है। जिससे आम जनमानस की समस्या/शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित थाना/शाखा प्रभारी के माध्यम से उनका निस्तारण किया जाएगा।


शेयर करें