जनपद की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने हेतु दिए निर्देश

अल्मोड़ा। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व/वसूली से सम्बन्धी कार्यों आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई। स्टाफ बैठक में जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को जनपद की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी भारी वर्षा या अन्य किसी कारण से आपदा की परिस्थितियां बनती हैं तो ऐसी परिस्थिति में कतई भी कोताही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा संबंधी किसी भी घटना में त्वरित कार्यवाही की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घटना में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जरूर पहुंचे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध खनन, अवैध तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग जैसे सभी अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाएं एवं ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में ग्राम स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के दिन और स्थान तय किए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर जो भी मजिस्ट्रियल जांच लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जैंती/भनोली एनएस नगन्याल, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलेक्ट्रेट स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अन्य उपस्थित रहे।


Exit mobile version