अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज प्राचार्य के सकारात्मक आश्वासन पर बिट्टू कर्नाटक ने समाप्त किया अनशन
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन प्रारम्भ किया। जिसमें भारी संख्या में जनता ने भागीदारी की। श्री कर्नाटक ने बताया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सरकार तथा विभाग को कई ज्ञापन प्रेषित किये गये किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं। पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गंभीर बीमार व्यक्ति को मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में ले जाना पड़ता है। कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में आपरेशन थियेटर, आईसीयू, एन.आई.सी.यू. को प्रारम्भ नहीं किया गया है, साथ ही एम.आर.आई., ईको जांच, आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है न ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं। इन्हीं मांगों के निराकरण हेतु उनके द्वारा पर्वतीय जनपदों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हित में इस आमरण अनशन को प्रारम्भ किया गया था।
श्री कर्नाटक ने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज के आग्रह पर उनसे उपरोक्त बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक रूख अपनाया गया और आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को पूर्ण किया जाएगा तथा इस आमरण अनशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से मांग की कि उक्त बिन्दुओं पर लिखित समझौता किया जाय तथा मांगें पूर्ण किये जाने की तिथि निश्चित की जाय। प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा उक्त सभी मांगों का निराकरण मई 2023 के प्रथम सप्ताह तक कर लिये जाने का लिखित पत्र बिट्टू कर्नाटक को सौंपा। श्री कर्नाटक की सन्तुष्टि उपरान्त उन्हें जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान सहित नूर खान, भारत भूषण, राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया, सुरेन्द्र कार्की, खजान काण्डपाल, असलम खान, उमेश रैक्वाल, पंकज मेहता, हिमांशु कनवाल, कविता पाण्डे, रश्मि काण्डपाल, डा. करन कर्नाटक, कंचन पाण्डे, कमला पाण्डे, भावना काण्डपाल, जितेन्द्र काण्डपाल आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोक कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल द्वारा किया गया।