10/09/2021
जन्मदिन की पार्टी में हुड़दंग, केस दर्ज
रुडकी। खानपुर के कर्णपुर गांव में जन्मदिन पार्टी में जमकर हुड़दंग हुआ। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कर्णपुर निवासी युवक ने अपने जन्मदिन पर आसपास के कई गांवों से अपने दोस्तों को बुला रखा था। आरोप है कि युवक व उसके दोस्तों ने बुलेट बाइकों पर बैठकर पूरे गांव में हुड़दंग मचाया। इस दौरान कई बार धमाकों की आवाजें भी आई। इन आवाज को कुछ लोग फायरिंग तो कुछ बुलेट के पठाखों की आवाज मानते रहे। गांव के सरदार सिंह ने इस पर एतराज किया तो युवकों ने उनसे मारपीट की। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बंटी, निखिल, सागर, जसवीर व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।