विषाक्त के सेवन से महिला की मौत, ससुराल वाले घर से फरार

रुडकी। एक महिला की अपनी ससुराल में जहर खाने से मौत हो गई। आरोप है कि उसकी मौत होने से पहले ही ससुराल वाले घर से फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया। युवती के पिता ने उसके पति समेत चार लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। लक्सर के भुरनी गांव निवासी एक व्यक्ति ने दो साल पहले अपनी बेटी की शादी लक्सर नगर से सटे केहड़ा गांव के युवक के साथ की थी। महिला की करीब 3 माह की बेटी भी है। आरोप है कि शादी के बाद से पति व ससुराल के अन्य लोग कम दहेज लाने की बात कहकर उसे परेशान कर रहे थे। पड़ोसी ने युवती के पिता को फोन कर उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी। केहड़ा पहुंचने पर उन्हें ससुराल के सारे लोग गायब मिले। इसके बाद वह युवती को लेकर लकसर के निजी अस्पताल आए, जहां से उसे रुडक़ी रेफर कर दिया गया। बाद में उसे रुडक़ी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। शव का दाह संस्कार करने के बाद मायके के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मिलकर ससुराल वालों पर बेटी की दहेज हत्या का आरोप लगाया। मामले में उसके पति, सास और दो देवरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। अस्पताल से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version