जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग

कोटद्वार। उत्तराखंड क्रान्ति दल के वरिष्ठ नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण और महेंद्र सिंह रावत ने रिखणीखाल क्षेत्र समेत गढ़वाल के अन्य इलाकों में बाघ और गुलदार के आतंक से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि जंगली जानवर आये दिन ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कहा कि वन्यजीवों ने पहाड़ के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। राज्य सरकार को प्रभावित गांवों में झाड़ी कटान के साथ ही मुआवजे की धनराशि बढ़ाकर 50 लाख करनी चाहिए। पहाड़ के लोगों के जीवन की कीमत पर वन्यजीवों का संरक्षण हो रहा है। कहा कि बाघ प्रभावित इलाके से लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं, इसकी रोकथाम के लिए सरकार को ठोस इंतजाम करने चाहिये।

error: Share this page as it is...!!!!