जंगल में मिला कॉल सेंटर कर्मचारी का शव

देहरादून। कॉल सेंटर में नौकरी करने वाले युवक का शव लोअर नेहरुग्राम के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोगीवाला चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि लोअर नेहरू ग्राम में साल के जंगल में शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त अनुभव (27) निवासी आदर्श कॉलोनी, नेहरू ग्राम के रूप में हुई। वह सोमवार रात आठ बजे तक अपने घर में था। इसके बाद बाहर गया और मंगलवार सुबह शव मिला। शव देखा तो चेहरा नीला पड़ा हुआ था। पास में एक सिगरेट जलाने का लाइटर मिला। संभावना है कि नशे ज्यादा डोज लेने से उसकी जान न गई हो। वह आईटी पार्क स्थित कॉल सेंटर में काम करता था। पुलिस ने मृतक के दोनों मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version