Site icon RNS INDIA NEWS

जमीन बेचने की डील कर ओएनजीसी के रिटायर कर्मी से 70 लाख ठगे

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर ओएनजीसी से रिटायर कर्मचारी से 70 लाख रुपये ठग लिए गए। रकम कोरोना की पहली लहर में जमीन सस्ते रेट पर बेचने का झांसा देकर ली गई। पुलिस ने मुकदमे में एक महिला और उसके बेटे व बहू को आरोपी बनाया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार भाटिया निवासी पंडितवाड़ी ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि कोरोना की पहली लहर में अमिताभ शाही, उसकी पत्नी शालिनी शाही और मां तारा देवी निवासी वार्ड तीन विकासनगर ने उनसे संपर्क किया। तीनों ने कहा कि उनकी सिनौला में 431 वर्ग मीटर जमीन है। कोविड में रुपये की जरूरत बताते हुए उसे सस्ते दाम पर बेचने की डील पीड़ित से की। पीड़ित ने घर में बात की तो उनके बेटे चिराग भाटिया और तारा देवी के बीच जमीन का एग्रीमेंट 19 नवंबर 2020 को हुआ। एग्रीमेंट के हिसाब से पीड़ित ने 70 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। रजिस्ट्री की तिथि 18 फरवरी तय हुई। आरोप है कि तय तिथि नजदीक आने पर आरोपी पक्ष ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने एग्रीमेंट की तिथि निकलने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। आरोप है कि इसके बाद जमीन किसी अन्य को बेचने की बात की। रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version