Site icon RNS INDIA NEWS

मेडिकल स्टोर संचालक ने खाया विषाक्त, मौत

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंबाड़ी स्थित मेडिकल स्टोर संचालक हाल निवासी सहसपुर मूल निवासी हिमाचल प्रदेश ने अपने मेडिकल स्टोर में जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में युवक को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। सहसपुर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अनुज कुमार 20 पुत्र रामकरण मूल निवासी गांव आल्दी थाना कांधला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश अपने मामा के साथ टीचर्स कॉलोनी सहसपुर में रहता था। अंबाडी विकासनगर में अनुज कुमार मेडिकल स्टोर चलाता था। सोमवार को अनुज कुमार ने अपने मेडिकल स्टोर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों व पुलिस ने अनुज कुमार को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को अनुज कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। हरबर्टपुर चौकी पुलिस की सूचना पर सहसपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version