जमानत पर आया तो युवती के पिता को धमकाया

काशीपुर।  युवती पर जानलेवा हमला करने के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद साथियों के साथ पिता को धमकाया। हमले के दर्ज मुकदमे में समझौता न करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। बता दें कि आरोपी ने दो महीने पहले ट्यूशन जा रही छात्रा पर चाकुओं से हमला किया था।मोहल्ला खालसा निवासी खूब सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उनका एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें आकिब नाम का युवक नामजद है। उसको पुलिस ने मुकदमे में दो माह पहले जेल में भेज दिया था। 24 मई को आकिब को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। 25 मई की रात जब आरोपी अपने घर आया, तो उसके साथ दर्जनों लोग ढोल नगाड़ों से हल्ला मचा रहे थे। जब उसने घर के बाहर आकर देखा तो लोगो ने आकिब को कंधे पर बिठा रखा था। जहां उसको देखकर आकिब ने लोगों को शांत कराया। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि मुकदमे में समझौता कर लो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म करके ही अबकी बार जेल जाऊंगा। साथ ही उसके साथ अन्य लोगों ने खूब सिंह का साथ देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकिब, साहिल व अन्य दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 195ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version