स्प्रिंकलर पाइपलाइन सेट की सब्सिडी का दुरुपयोग करने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एक व्यक्ति ने कृषि विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर स्प्रिंकलर पाइपलाइन सेट की सब्सिडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि स्प्रिंकलर पाइपलाइन सेट की आपूर्ति किसानों के नाम पर दर्शाकर उनकी बाजार में बिक्री की जा रही है। इससे किसानों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम गिरधई मंशी निवासी कुलदीप सिंह ने मुख्य कृषि अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जसपुर में कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम बक्सौरा में स्प्रिंकलर 41 पाइप व 11 नोजल का सैट किसानों को वितरित किया गया है। जिसकी डिलीवरी अधिकृत बिक्रेता से गांव में ही मंगवाकर की जा रही है। कुलदीप का आरोप है कि गांव के छोटे-छोटे किसानों की आईडी व खतौनी लेकर उनके नाम पर स्प्रिंकलर पाइपलाइन सेट चढ़ाए जा रहे हैं। सत्यापन के नाम पर कृषि अधिकारी के साथ छोटे किसानों की फोटो खिंचवाकर कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इन सेटों को बड़े स्तर पर मटर की खेती करने वाले ठेकेदारों को बेचा जा रहा है। उनका कहना है कि जिन किसानों के नाम पर सरकारी सब्सिडी का धंधा किया जा रहा है, वास्तव में उन्हें पाइपलाइन की कोई जरूरत है। इन्हीं किसानों के सिब्सिडी की राशि के अग्रिम चेक लेकर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर भी जालसाली कर सब्सिडी हड़पी जा रही है।


Exit mobile version