लेनदेन के विवाद में चौकीदार ने किया ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला

रुद्रपुर। लेनदेन के विवाद में ग्राम चौकीदार ने ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए ग्रामीण को रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी ग्राम चौकीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोविंद नगर निवासी अशोक मिस्त्री ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके भाई गोविंद नगर निवासी दयाल मिस्त्री को गांव के ही ग्राम चौकीदार जोतू सील से मजदूरी का लगभग पच्चीस सौ रुपये लेना था। बुधवार को जोतू सील ने दयाल मिस्त्री को फोन कर बकाया मजदूरी देने की बात कहकर गोविंद नगर स्थित मुख्य चौराहे पर बुलाया। वहां पहले से ही धारदार हथियार के साथ घात लगा कर बैठे जोतू सील ने दयाल के पहुंचते ही उस पर पाटल से वार कर दिया। हमले में दयाल के पैर एवं दोनों हाथों पर गंभीर चोटें लगी हैं।
घटनास्थल पर मौजूद महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे दयाल के परिजनों ने घातक हमले की सूचना पुलिस को दी। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज ने घायल को उपचार के लिए सितारगंज भेजा। चिकित्सकों ने दयाल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी संजीत कुमार यादव ने बताया कि घायल दयाल के भाई अशोक मिस्त्री की तहरीर पर हमलावर जोतू सील के खिलाफ 323, 324, 506 धारा मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version