बीच बाजार जलेबी की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, कारीगर झुलसा

अल्मोड़ा। नगर में सुबह जलेबी की एक दुकान में गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गई। इससे वहां काम कर रहा कारीगर झुलस गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती कारीगर को इलाज हेतु हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा कारखाना बाजार में मशहूर केशव हलवाई की दुकान में हुआ। सुबह के समय हुए इस धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए। कहा जा रहा है कि कड़ाही में दूध उबल रहा था कि अचानक सिलिंडर में गैस लीक से आग लग गई। गनीमत रही कि सिलिंडर में गैस कम थी, नहीं तो हादसा बड़ा रूप धारण कर सकता था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version