घर पर शराब बेचने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, 02 पेटी अवैध शराब बरामद

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान घर पर शराब बेचने पर 01 व्यक्ति को 02 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। मंगलवार को थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा औचक चेकिंग के दौरान जागेश्वर में अभियुक्त महेन्द्र प्रसाद (29 वर्ष) पुत्र राजन राम निवासी जागेश्वरको अपने घर पर अवैध शराब रखकर बेचते हुए पकड़ा और उसके कब्जे से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। अभियुक्त महेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या उपनिरीक्षक विजय सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version