जलागम में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर 13 मई से आंदोलन

देहरादून(आरएनएस)। जलागम में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर 13 मई से आंदोलन किया जाएगा। जलागम प्रबन्ध कार्मिक महासंघ की शनिवार को हुई आपात बैठक में ये निर्णय लिया गया। संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट और सोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें कहा गया कि जलागम के तहत उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , जैफ एवं उत्तराखण्ड राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुवनेशन प्राधिकरण(सारा) का संचालन किया जा रहा है। विभागीय ढांचे में 227 पद सेवा स्थानान्तरण से भरे जाने का प्राविधान है, जबकि वर्तमान में मात्र 40 कार्मिक ही कार्यरत हैं। लेकिन बाकी पद नहीं भरे जा रहे हैं। जिससे योजनाओं के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 2017 से अब तक विभाग का पुनर्गठन नहीं हो पाया है। ऐसे में 13 मई से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।