जल संस्थान के अवर अभियंता के विरोध में एकजुट हुए जनप्रतिनिधि

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: विकासखंड द्वाराहाट में जल संस्थान में कार्यरत अवर अभियंता (जेई) की अनियमितताओं की जांच करने और उनका स्थानांतरण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज 23 नवंबर को होने वाली क्षेत्र समिति (बीडीसी) की बैठक में जल संस्थान के अधिकारियों के घेराव की चेतावनी दी है। ज्ञापन में जल संस्थान में कार्यरत जेई पर हर घर नल योजना तहत ग्राम पंचायत मल्ली मिरई के राजस्व ग्राम भौंरा तथा ग्राम सभा बमनपुरी में वित्तीय अनियमितता करने तथा ग्रामवासियों में अपने खास लोगों को सुविधानुसार हर घर जल- हर घर नल योजना के मानकों को ताक में रखकर मुख्य लाइन से संयोजन देने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। तथा यह भी कहा गया है की पानी की आपूर्ति समय समय पर नहीं होती है लेकिन बिल लगातार आ रहा है लोगों का यह भी कहना है की बिल सभी का एकसमान नहीं आ रहा है हर किसी सदस्य का अलग अलग बिल आ रहा है इस प्रकार के बिल आने पर भी जांच होनी चाहिए।


Exit mobile version