
देहरादून। दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान में कर्मचारी पुष्कर सिंह की फिल्टर हाउस में पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सुबह जब कर्मचारी शिफ्ट बदलने के दौरान वाटर वर्क्स पहुंचे तो उन्हें पानी के टैंक में तैरती हुई पुष्कर की लाश दिखाई पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस लेकर गए। कर्मचारियों के मुताबिक पुष्कर वाटर वर्क्स में सफाई का काम करते थे। टैंक के ऊपर काई जमा होने से संभवत उनका पैर फिसला और वह पानी के टैंक में जा गिरे। वह दिलाराम वाटर वर्क्स के ही आवसीय परिसर में रहते थे। पानी का टैंक 6 मीटर गहरा था और उसमें 2 लाख लीटर पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद टैंक को साफ किया गया है टैंक का सारा पानी निकाल दिया गया है।

