जल संस्थान कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ गढ़वाल मंडल शाखा ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने की मांग की है।
मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी, महामंत्री शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि चार अक्तूबर को दून के अग्रवाल धर्मशाला में हुई गढ़वाल मंडल कार्यसमिति बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को 15 दिन में दून करने की मांग उठाई गई थी। इसमें जल संस्थान में कार्यरत सभी कार्मिकों की सेवापुस्तिका की जांच पेंशन विभाग से करवाने, विभागीय ढांचा 2017 के अनुसार पाइप लाइन अधीक्षक के पांच पदों पर पाइप लाइन हेड फिटर को पदोन्नति का लाभ देने, पेंशन धारकों के उच्च तकनीकी योग्यता वाले बच्चों को संविदा, आउटसोर्स, उपनल के माध्यम से नियुक्ति में राहत देने, आईटीआई धानक पम्प चालक संवर्ग में पदोन्नति का पहला पद शिफ्ट इंचार्ज, दूसरी पदोन्नति का पद पम्प हाउस अधीक्षक पर पदोन्नति का लाभ देने, एसीपी, एमएसीपी का लाभ कार्यरत कर्मचारियों को देने, राजकीय कर्मचारियों की तरह जल संस्थान के समस्त पद धारक कर्मचारियों को समान रुप से 1200 वाहन भत्ता सुविधा देने, विभाग में ठेकेदारी प्रथा बंद करने समेत कुल 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया था। इस मांग पत्र को दुबारा सीजेएम को भेजा गया है। पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।