जल निगम में हुई हाथापाई से ठेकेदारों और अधिकारियों में ठनी

रुड़की(आरएनएस)। बीते गुरुवार को उत्तराखंड पेयजल निगम के रुड़की डिविजन (अमृत) कार्यालय में देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ठेकेदार अधिशासी अभियंता सीपीएस गंगवार के साथ बैठक लिए पहुंचे थे। जहां एसोसिएशन की ओर से बकाया भुगतान और अन्य कार्यों को ठेकेदारों में छोटे-छोटे भागों में बांटने को लेकर बातचीत चल रही थी। आरोप है कि एसोसिएशन अध्यक्ष अमित अग्रवाल के साथ दूसरे गुट के ठेकेदारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाथापाई कर दी। जिसमें वह घायल हो गए थे। कार्यालय में दिनदहाड़े हुई हाथापाई से वहां अफरातफरी मच गई थी। किसी तरीके से कार्यालय में मौजूद जिम्मेदारों ने मामला शांत कर रफा दफा कराया था। जिसके बाद एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल को शिकायत पत्र भेजा गया था।