लस्या महोत्सव 26 नवम्बर को

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। विकासखण्ड जखोली के राजकीय इण्टर कालेज बुढ़ना प्रांगण में 26 नवंबर को लस्या महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगकर्मी डा.राकेश भट्ट द्वारा लोक नाट्य चक्र व्यूह मंचन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने विज्ञप्ति में बताया है कि सेवानि.प्रधानाचार्य विजेन्द्र नेगी संरक्षक व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में आयोजित लस्या महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल होंगे,जबकि क्षेत्र के वरिष्ठ सर्जन डा.महेश भट्ट व निम के पूर्व प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल मोटिवेटर स्पीकर होंगे। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र भण्डारी ने बताया है कि कार्यक्रम के आकर्षण उत्सव ग्रूप के डा.राकेश भट्ट द्वारा लोक नाट्य चक्र व्यूह के माध्यम से अभिमन्यु वध की प्रस्तुति दी जाएगी। भूपेंद्र भण्डारी ने बताया कि पहली बार आयोजित किया जा रहा लस्या महोत्सव में स्थानीय बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केवल स्थानीय व्यापारियों व काश्तकारों के स्वयं के उत्पादित दाल,माल्टा,घी,झंगोरे की खीर, आलू के गुटखे,कोदे के बिस्कूट,सोयाबीन की नमकीन व चौलाई के लड्डू आदि परोसे जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर रहे युवाओं को उनके माता-पिता सहित लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।