शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विराजमान हुए भगवान तुंगनाथ

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली गुरुवार को शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान तुंगनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस यात्रा सीजन में भगवान तुंगनाथ मंदिर में करीब 173742 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंच गए हैं। गुरुवार से ही मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजाएं भी शुरू हो गई हैं। गुरुवार को डोली के मक्कूमठ पहुंचने पर स्थानीय जनता, श्रद्धालुओं ने भगवान का भव्य स्वागत किया। डोली यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में भक्तों ने उत्सव डोली के दर्शन किए। जबकि मक्कूमठ में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और पूजा अर्चना की। मक्कूमठ मंदिर को तुंगनाथ की डोली आगमन के मौके पर फूलों से सजाया गया है।


Exit mobile version