जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज आक्रोशित, डीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून। कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 काम कुमार नन्दी की हत्या से आक्रोशित जैन समाज ने डीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और कर्नाटक सरकार से उनके हत्यारोपियों को कड़ी सजा की मांग की। वहीं आचार्य काम कुमार नंदी को श्रद्धांजलि भी दी गई।
जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि जैनाचार्य काम कुमार नंदी का अपहरण एवं नृशंस हत्या का समाचार सुनकर संपूर्ण जैन समाज स्तब्ध और शोकाकुल है। जैन साधुओं पर हो रहे हमलों और अब हत्या से संपूर्ण जैन समाज आक्रोशित है। पूरा जैन समाज भारतीय जैन मिलन के माध्यम से इस हत्या कांड से जुड़े सभी दोषियों को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाने की मांग करता है।
क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन ने कहा कि अपने पूज्य साधुओं के प्रति इस प्रकार की घटनाओं को जैन समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। हम मांग करते हैं कि सभी जैन साधुओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही ऐसे ठोस कदम उठाया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हों।
इस मौके पर भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संदीप जैन, सचिन जैन, संजय जैन, लोकेश जैन, सुरेश जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन, बीना जैन, जितेंद्र जैन, राजीव जैन, सुकुमार जैन, आशीष जैन, पूनम जैन, सुनीता जैन, मालती जैन और पंकज जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।