जगदीश चंद्र हत्याकांड में एसएसपी अल्मोड़ा ने घटनास्थल पर किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विगत दिनों भिकियासैंण तहसील के राजस्व क्षेत्रांतर्गत घटित घटना जगदीश चंद्र हत्याकांड की विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित होने पर सेलापानी भिकियासैंण पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। विवेचना अधिकारी को निर्देश दिया कि घटना की जांच गहनता से करें, घटना के प्रत्येक बिंदु को बारीकी से जांचा परखा जाए, यदि घटना घटित करने में और भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!