जायरीन की जेब से 15 हजार रुपये किए साफ़

रुड़की। दरगाह साबिर पाक की जियारत करने के लिए आए एक जायरीन की जेब पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आए जायरीन वसीम निवासी जयंतीपुर करोला मुरादाबाद ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आया था। दरगाह का दरवाजा बंद हो गया था। वह बाहर से ही दरग़ाह में जियारत करने लगे इसी बीच किसी जेबकतरे ने उसकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। उसकी जेब से 15 हजार रुपये की नगदी, पैन कार्ड, आधार कार्ड अन्य सामान था। पीड़ित जायरीन ने कलियर पुलिस को शिकायत की है।


Exit mobile version