
ऋषिकेश। शहर और ग्रामीण इलाकों में लोग जाम के झाम से परेशान हैं। श्यामपुर में रेलवे फाटक के आसास के नेशनल हाईवे पर जाम आम हो गया है, तो नगर क्षेत्र में भी पुलिस की लापरवाही से अब राजमार्ग से लेकर आंतरिक सड़कों तक पर जाम लग रहा है। वाहन सवारों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। हररोज ट्रैफिक रेंग-रेंगकर गुजर रहे हैं। बावजूद, पुलिस समस्या के हल के लिए कोई भी प्रभावी कदम उठाती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को नेपालीफार्म से लेकर श्यामपुर रेलवे फाटक तक नेशनल हाईवे पर सुबह से शाम तक जाम लगा। वाहन सवारों के लिए महज एक फाटक को ही क्रॉस करने में घंटों का समय लगा। शहर में भी ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी दिखी। देहरादून रोड, रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग और अन्य आंतरिक मार्गों पर दिनभर वाहन सवार जाम से जूझते रहे। ट्रैफिक को दुरुस्त रखने के लिए श्यामपुर में कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नजर नहीं आया।शहर में मुख्य चौराहों तैनात पुलिसकर्मी भी व्यवस्था को दुरुस्त करने में उमसभरी गरमी में पसीना बहाते दिखे। शनिवार और रविवार को फिर से राजमार्ग औ आंतरिक मार्गों पर यही स्थिति रहने की आशंका है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि पुलिस ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए हर मुमकीन कोशिश कर रही है, लेकिन संकरी सड़कों और श्यामपुर में रेलवे फाटक की वजह से दिक्कतें पेश आ रही हैं।

