जाख से घाट तक बाईपास बनाने की मांग

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट एनएच बंद होने के बाद जाख के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और लोनिवि से घाट तक वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है। कहा यदि यह वैकल्पिक सड़क बनाई जाती है तो इसका लाभ सीमांत के लोगों को मिलेगा।घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से जाख से घाट तक वैकल्पिक मार्ग बनाने को ग्रामीणों ने सरकार से कार्यवाही की मांग की। जाख निवासी योगेश भट्ट, प्रमोद भट्ट, नरेश गिरी और मेलडुंगरी के प्रकाश जोशी, अनिल जोशी ने कहा कि जाख-रामेश्वर सड़क का निर्माण वर्ष 2012 में शुरू हुआ। 13 किमी सड़क काटने के बाद प्रशासन ने आगे की सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सड़क का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है। 2021 में तत्कालीन मुख्य सचिव ने लोनिवि को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से जाख के रामेश्वर मोटर मार्ग से डुबोला बैंड तक 847.48 लाख रुपये की धनराशि से 11.37 किमी सड़क के निर्माण, सुधारीकरण,डामरीकरण के लिए फाइल शासन को भेजी। एक वर्ष बीतने के बाद भी सडक निर्माण की कवायत आगे नहीं बढ़ी है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से जनपद के हित में सड़क निर्माण को लेकर कार्यवाही की मांग की है।


शेयर करें