15/11/2023
आईटीबीपी ने गौचर में लगाई आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी

चमोली(आरएनएस)। गौचर के मेला मैदान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने अपने रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई। इसमें कई आधुनिक हथियारों को प्रदर्शनी स्टॉल पर रखा गया है। सीमा की चौकसी में इन हथियारों का प्रयोग किया जाता है। प्रदर्शनी पांडाल का उद्घाटन आईटीबीपी के चीफ पैटर्न हिमवीर व्वाइज वेलफेयर मुज्जफर नसीमा ने रिब्बन काटकर किया। इस दौरान आईटीबीपी के आठवीं वाहिनी के कमाडेंट एच. सिद्दीकी ने बताया कि प्रदर्शनी में आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को भी रखा गया है। आईटीबीपी मेले में चिकित्सा परामर्श शिविर का भी आयोजन करेगा। साथ ही पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा। मेले में लगे वाहिनी के प्रदर्शनी स्टॉल पर हथियारों के अवलोकन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।