14/10/2023
इजराइल से एक और नागरिक की हुई वापसी
देहरादून(आरएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड की एक और नागरिक सोभिका परमार को विशेष विमान से वापस नई दिल्ली पहुंचाया गया। जहां एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने उनका स्वागत किया। सोभिका परमार देहरादून की रहने वाली हैं और वर्तमान में अपने ससुराल मेरठ शहर में रहती हैं। उन्होंने मेरठ रवाना होने से पहले राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी उत्तराखंड के दो नागरिकों को इजराइल से वापस लाया गया था। राज्य सरकार ने ऐसे नागरिकों के लिए नई दिल्ली में ठहरने और उनके गंतव्य तक जाने का प्रबंध किया हुआ है।