निवेश के नाम पर युवक से ठगे साढ़े पांच लाख

देहरादून(आरएनएस)। ऑनलाइन निवेश के नाम पर दून निवासी युवक से 5.50 लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर ठगों ने एक प्रतिष्ठित कंपनी के अफसर बनकर उन्हें लालच दिया।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मदन कुंजवाल निवासी विद्या विहार ने तहरीर दी कि इंटरनेट ब्राउसिंग के दौरान उन्हें एक वेबसाइट पर एक प्रतिष्ठित कंपनी का विज्ञापन दिखा था। वीडियो में निवेश से बेहतर रिटर्न पाने की बात कही गई थी। लिहाजा, वो कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप लीड आलिया त्रिवेदी और टीम लीडर राजीव पंडित से उनकी बात हुई। आलिया के कहने पर उन्होंने 04 मार्च को 50 हजार रुपये निवेश किए। इसके बाद अलग-अलग दिनों में उन्होंने कुल 5.50 लाख रुपये जमा करा दिए। कंपनी में उनके नाम की प्रोफाइल भी तैयार की गई थी। उनके कंपनी के कैश अकाउंट में लाखों रुपये दर्शाए गए थे। लिहाजा, उन्होंने कंपनी से पांच लाख रुपये निकालने का अनुरोध किया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। बताया गया कि कुल राशि का 15 फीसदी जमा करने पर ही निकासी हो पाए। इसके बाद कुंजवाल को साइबर ठगी का अहसास हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!