सरकार वैक्सीन, दवाएं उपलब्ध कराने में फेल: इंदिरा

हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीन के संकट पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार ने 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की घोषणा की थी, मगर वैक्सीन की उचित व्यवस्था नहीं है। लगातार वैक्सीन की कमी से जुड़ी सूचनाएं आ रही हैं। पत्र में डॉ. इंदिरा ने कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि हर नागरिक का वैक्सीनेशन कराया जाए, ताकि कोरोना से निजात पाई जा सके। मगर, सरकार प्रदेश में टीकाकरण की उचित व्यवस्था और अन्य दवाओं, इंजेक्शनों को उपलब्ध कराने में फेल साबित हुई है। कोरोना के बाद ब्लैक फंगस प्रदेश में दस्तक दे चुका है। इससे मौतों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, मगर इसकी जरूरी दवा और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी के लिए 4 हफ्ते का समय तय किया गया था। अब 12 से 16 हफ्ते किया गया है। इस भ्रम की स्थिति में जनता डरी हुई है। सरकार जनता की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का उचित ध्यान नहीं रख सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की है कि नागरिकों का कोरोना का इलाज नि:शुल्क कराया जाए। साथ ही जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगवाई जाए।


Exit mobile version