इंडिपेंडेंस कप ओपन ताइक्वांडो में हल्द्वानी के ऋषभ को गोल्ड

almora property
almora property

हल्द्वानी। शहर के जीतपुर निगल्टिया लामाचौड़ निवासी ऋषभ मेहरा ने जयपुर में आयोजित थर्ड इंडिपेंडेंस कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 20 और 21 अक्तूबर को खेली गई चैंपियनशिप में उन्हें अंडर-19 आयुवर्ग के 73 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सफलता मिली। ऋषभ ने इससे पूर्व ओपन स्टेट चैंपियनशिप देहरादून और नॉर्थ इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। उनके पिता विक्रम सिंह मेहरा किसान व माता गायत्री मेहरा गृहिणी हैं। ऋषभ ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य जी-2 वर्ल्ड रैंकिंग गेम्स है। गुरुवार को घर पहुंचने पर ऋषभ का जोरदार स्वागत किया गया। यहां समाजसेवी हेमंत गौनिया आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is