ससुरालियों ने दी बहू को जिंदा जलाने की धमकी

हरिद्वार। कार और एक लाख रुपये न लाने पर लक्सर निवासी ससुराल पक्ष ने महिला को प्रताडि़त किया और जिंदा जलाने की धमकी दी। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रानीपुर निवासी महिला का विवाह 30 मई वर्ष 2018 को दीपक पुत्र किरत पाल निवासी कुआंखेडा लक्सर के साथ संपन्न हुआ था। आरोप है कि दहेज के रूप में परिवार वालों ने एक बाइक और 50 हजार रुपये नगद दिये थे। शादी के एक साल बाद पति दीपक, ससुर किरत पाल, सास चंद्रकला, जेठ प्रमोद और ननद पूजा ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला का शारीरिक और मानिसक रूप से उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया। आरोप है कि सुसराल वालों ने महिला को भूखा-प्यासा रखा। आरोप लगाया है कि पति ने कई बार मारपीट की। आरोप है ससुराल पक्ष ने कार और एक लाख रुपये नगद लाने की डिमांड की और ऐसा न करने पर महिला को जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी। यह भी आरोप है कि इसी साल 7 जून को आरोपियों ने जमीन पर लिटाकर महिला के साथ मारपीट की। महिला ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वाले जब बातचीत करने आये तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की की। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति दीपक पुत्र किरत पाल, ससुर किरत पाल, सास चंद्रकला, जेठ प्रमोद, ननद पूजा निवासीगण कुआंखेड़ा लक्सर हरिद्वार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने इसकी पुष्टि की है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *