04/04/2023
आईआईटी रूड़की द्वारा शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड के युवाओं के लिए पहल
युवा संगम-द्वितीय में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू
रूड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड के युवाओं से एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत युवा संगम-द्वितीय में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। युवा संगम का यह स्तर उत्तराखंड के छात्रों को तेलंगाना में पर्यटन, परंपरा, विकास जैसे विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराएगा। यह युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम तेलंगाना के छात्रों को उत्तराखंड के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की यात्रा का भी साक्षी बनेगा। इच्छुक छात्र ebsb.aicte-india.org पर जा सकते हैं और 9 अप्रैल, 2023 से पहले पंजीकरण करा सकते हैं। यह दौरा अस्थायी रूप से मई 2023 में निर्धारित किया गया है तथा इस अनोखे अनुभव में संस्थान परिसर एवं परिसर के बाहर के सभी युवाओं (18-30 वर्ष) को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।