एचआरडीए ने 87 आवासीय नक्शे पास किए

रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को रुड़की स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में नक्शे पास कराने और कंपाउंडिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आवासीय परिसरों से जुड़े मामलों का निस्तारण किया गया। वर्ष 2014 से 2019 तक के उन आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया जिनमें दस्तावेज संबंधी कुछ कमियां बताई गई थीं। शिविर में 87 लोगों ने अपनी फाइलें प्रस्तुत कर कंपाउंडिंग कराई। 87 मामलों का निस्तारण करते हुए 20 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व जमा कराया जबकि, एक करोड़ से ज्यादा का देय जमा कराने के लिए समय उपलब्ध कराया गया है। शिविर सुबह करीब नौ बजे हिमालय गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय में शुरू हुआ। रुड़की और हरिद्वार स्थित प्राधिकरण के मुख्यालय से आई विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने मामलों का निस्तारण शुरू किया।


Exit mobile version