कोरोना के बढते मामलों से गायब हुई अखाड़ों की रौनक
27 अप्रैल को करेंगे प्रतीकात्मक शाही स्नान
हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ का रंग फीका पड़ गया है। अखाड़े सूनसान पड़े है। बाहर से आये नागा सन्यासी और साधु संत अपने अपने आश्रमों को रवाना हो गए है। दरअसल दो शाही स्नान सम्पन्न होने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार स्थित अखाड़ों में बड़ी संख्या में साधु संत कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अखाड़ों के प्रमुख संतो ने हरिद्वार महाकुंभ मेले को प्रतीकात्मक रूप से आयोजित करने का फैसला लिया। उसके बाद अखाड़ों में बने शिविरों की रौनक धीरे धीरे गायब होने लगी। माया देवी मंदिर परिसर में बने जूना, अग्नि और आह्वान तीनो अखाड़ों के शिविर को छोडक़र साधु संत अपने धामों को रवाना हो गए। कोरोना के कहर ने साधु संतों को छावनियां छोडऩे को मजबूर कर दिया। अब बस केवल अखाड़ों में धर्मध्वजा ही दिखाई दे रही है और 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान के बाद इन्हें भी नीचे उतार लिया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते कहर से साधु संत भी भयभीत है। 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान पर केवल बैरागी अखाड़ों से जुड़े साधु संत ही स्नान करेंगे बाकी सभी अखाड़े केवल प्रतीकात्मक रूप से ही शाही स्नान करेंगे।