पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास में आरोपी चालक गिरफ्तार

रुडकी। पुलिस को कुचलने के प्रयास में आरोपी कार चालक को चार दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को सीपीयू के हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह नौ जुलाई को चैतन्य कुमार के साथ सुबह के वक्त नगर निगम पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बीटीगंज की ओर से दिल्ली नंबर की एक कार आती दिखी। संदिग्ध प्रतीत लगने पर चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार को सोलानी पार्क की ओर दौड़ा दिया। सूचना पर कॉन्स्टेबल लईक अहमद ने भी कार का पीछा किया। पुलिस टीम ने ए टू जेड पर जाकर कार को घेर लिया था लेकिन कार चालक ने बाइक में टक्कर मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार को लेकर चालक शेरपुर से होकर फरार हो गया था। तहरीर पर कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने के प्रयास में कार चालक मुन्तजीर निवासी बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह रावत और डोडी चौहान शामिल रहे।


Exit mobile version