13/12/2023
होटल मैनेजमेंट संस्थान में विषम सेमेस्टर सैद्धांतिक परीक्षाएं प्रारम्भ
अल्मोड़ा। केन्द्र अधीक्षक जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की सैद्धांतिक परीक्षाएं प्रारम्भ हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में 180 छात्र-छात्राएं अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं दे रहे हैं। परीक्षाएं दो पाली में संपादित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाएं 9 दिसम्बर तक पूर्ण करवा ली गई हैं तथा सैद्वान्तिक परीक्षाओं से आधे घन्टे पूर्व परीक्षा पत्र ऑनलाईन माध्यम से गोपनीयता के साथ भेजा जाता है सभी परीक्षाएं उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के दिशा निर्देशन व मानकों को ध्यान में रखकर पूर्ण किए जा रहे हैं।