अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटाले के दोषियों को कठोर सजा दे सरकार

ऋषिकेश। युवा न्यास संघर्ष समिति का कोयलघाटी में धरना 11वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने और भर्ती घोटालों के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। रविवार को कोयलघाटी में युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना जारी रहा। आंदोलनकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि धरने को 11 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। कहा कि शासन प्रशासन इस धरने को हल्के में ले रहा है। कहा कि अभी तो यह धरना गांधीवादी तरीके से चला रहा है, लेकिन अगर जल्द ही शासन प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो यह धरना उग्र रूप धारण कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। समिति संयोजक अरविंद हटवाल ने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द अंकिता भंडारी को न्याय और भर्ती घोटाले के दोषियों को कठोर सजा नहीं देगी तो, मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने दिया जाएगा। समिति सदस्य प्रवीण जाटव ने कहा कि सरकार की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही हैं। जोकि निंदनीय है। सरकार को शीघ्र ही वीआईपी का नाम उजागर कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी विमला बहुगुणा, विनोद रतूड़ी, आशुतोष डंगवाल, उमंग देवरानी, लक्ष्मी कठैत, विमला देवी, सरुप देवी, रामेश्वरी चौहान, जन्म देवी रावत, तिरशा तिवाड़ी, जया डोभाल, सर्वेश्वरी कठैत, गुड्डी डबराल, सरोजनी रावत, सरोजनी थपलियाल, भगवती देवी चमोली, हेमा रावत, प्रवीण जाटव, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, जयेन्द्र रमोला, धर्मेन्द्र गुलियाल, प्रह्लाद, दीपक रतूड़ी, देवी प्रसाद व्यास, जुगल किशोर बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनोज कोठियाल, विक्रम भंडारी, कर्ण सिंह पंवार, अमरदीप नेगी, आदित्य झा आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version