होली में हुए विभिन्न सड़क हादसों में 20 घायल

काशीपुर। होली के दिन हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन को छोड़ अन्य को सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बुधवार को होली पर सुनीता निवासी पुराना आवास विकास, रंजीत निवासी वार्ड 12 मजरा, दीपक निवासी अपना घर कॉलोनी, चिराग निवासी मोहल्ला लाहौरियान, गंधार अग्रवाल निवासी आनंदम सोसाइटी, राजेंद्र सिंह और सुमरतिया निवासी कुमाऊं कॉलोनी लड़ाई-झगड़ों में घायल हो गए। जबकि रामहरि निवासी रोशनपुर, अनिल व आकाश निवासी नारायणपुर, यामिनी देवी निवासी रोशनपुर, अजय निवासी नारायणपुर, प्रिंस निवासी कचनाल गाजी, विवेक निवासी प्रभात कॉलोनी, नितिन निवासी काशीपुर, विक्की निवासी गड्ढा कॉलोनी, नवी मोहम्मद निवासी लालपुर, मनोज निवासी मोहल्ला सिंघान, सुधीर निवासी नागनाथ मंदिर, दलजीत निवासी गुर गोविंद सिंह कॉलोनी, हैप्पी अग्रवाल मोहल्ला सिंघान, नितिन निवासी आनंदीपुर, वीरेंद्र निवासी महुआडाबरा, राजू निवासी ढकिया नंबर 1, विवेक निवासी एमपी चौक अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हो गए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version