होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमेश्वर थाने में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन

अल्मोड़ा। आज 24 मार्च को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें दोनों सम्प्रदायों के संभ्रान्त लोगों के अलावा स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सीएलजी सदस्य, व्यापार मण्डल कोसी, व्यापार मण्डल कौसानी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से होली त्यौहार को शान्ति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी तथा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवंवाहन चालकों से विशेष अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें।
गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त सभी से अपील की कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले एवं नियमों का पालन करें।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version