हिस्ट्रीशीटर के घर छापामारी कर पुलिस ने बरामद की अंग्रेजी व देशी शराब

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शराब व सट्टे का कारोबार कर रहे हिस्ट्रीशीटर के घर छापामारी कर अंग्रेजी व देशी शराब की पेटियों के साथ सट्टा पर्ची व नकदी बरामद की है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मौके से फरार हो गया। जबकि उसके बेटे को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मौहल्ला कैतवाड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर जगपाल लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने के साथ सट्टे का कारोबार भी कर रहा था। रविवार रात को पुलिस टीम के साथ दबिश देकर जगपाल के बेटे धर्मेन्द्र को अंग्रेजी शराब की आठ व देशी शराब की तीन पेटी सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी जगपाल व उसके बेटे द्वारा खुलेआम सट्टा भी खिलाया जा रहा था। दबिश के दौरान धर्मेन्द्र के अलावा मौके से सट्टा खेल रहे 21 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया तथा सट्टा पर्चा व 4800 रूपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई इंद्रजीत राणा, एसआई पूजा पंाडे, कांस्टेबल अमित गौर, अनूप नेगी, राजेश बिष्ट, हसलवीर, गणेश, वीर सिंह, दिनेश, गजेंद्र तोमर, वीर सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!