हिन्दूओं पर हमलों का मशाल जुलुस के साथ विरोध किया

नई टिहरी(आरएनएस)।  बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे हमलों के विरोध में चंबा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने सोमवार रात को मशाल जुलूस के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान कैंडल जलाकर मारे गए हिन्दुओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे हमलों को जोरदार विरोध किया गया। विहिप, बजरंग दल के साथ स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस के साथ नगर के भीतर घुमते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभी प्रदर्शनकारी संगठनों और आम लोगों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश के हिन्दूओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। जुलूस प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण, जिला मंत्री विनय तिवारी, विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, चंदन सिंह राणा, विकास रावत, बलवीर सिंह, धीरेंद्र रावत, प्रवीन रावत, स्वराज देवली, शिवप्रसाद उनियाल, गौरव नेगी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..