हिमालयन हॉस्पिटल में नए इमरजेंसी भवन का लोकार्पण

almora property
almora property

ऋषिकेश। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में सोमवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 30 बिस्तरों के नए इमरजेंसी भवन का लोकार्पण किया गया। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने नए इमरजेंसी भवन का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नए इमरजेंसी भवन का अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के तहत निर्माण किया गया है। रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा मिल सके, इसके लिए हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। हॉस्पिटल में उत्तराखंड ही नहीं वेस्ट उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में नए इमरजेंसी भवन से बिस्तरों की संख्या में इजाफा किया गया है। नए इमरजेंसी ब्लॉक से मरीजों की वेटिंग लिस्ट भी कम होगी। विभागाध्यक्ष डॉ.अनीता शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी भवन में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा भी मौजूद है। मौके पर डॉ. डीसी जोशी, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. आरएस सैनी, डॉ. मुक्ता, नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल, अरविंद कुमार, योगेश कुमार, सरिता कुमारी आदि रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is