हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी की नई कार्यकारिणी का गठन
नई टिहरी। हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी की वार्षिक बैठक इंडियन गैस दफ्तर बौराड़ी के प्रागंण में संपन्न हुई। बैठक के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में जगजीत सिंह नेगी अध्यक्ष, प्रेम सिंह कुंमाई उपाध्यक्ष, महेश चंद्र बडोनी सचिव, भगवान चंद रमोला उप सचिव, राजेंद्र अग्रवाल संप्रेक्षक, कमल सिंह महर और जगदंबा प्रसाद डबराल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में चार प्रस्ताव पास किये गये, जिसमें टिहरी को पर्यटन हब बनाने के लिये मास्टर प्लान तैयार करने, वार्षिक पर्यटन यात्रा का विवरण के साथ यात्रा मार्ग निर्धारित करने, टिहरी बांध झील कोटी कॉलोनी से बौराड़ी स्थित गुरुद्वारा तक रज्जू मार्ग का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजने, झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण करने तथा नई टिहरी से कोटी कॉलोनी, नैल जलेड़ी, पिकनिक स्पॉट से घोनाबागी तक पैदल ट्रैक तैयार करने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है।