हिमाचल में 416 सड़कें और 446 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 416 सड़कें, 446 बिजली ट्रांसफार्मर और 161 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप हैं। बीते दिनों हुई भारी बारिश-बर्फबारी से लाहौल-स्पीति, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, चंबा और सिरमौर जिलों में दुश्वारियां बरकरार हैं। राजधानी शिमला और कुफरी में मंगलवार रात को भी बर्फबारी हुई। सोलन, नाहन और पांवटा साहिब में बारिश दर्ज हुई। हिमाचल में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दोबारा बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
केलांग में मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 16.5 और बुधवार को अधिकतम तापमान माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.0, सुंदरनगर में 21.5, ऊना-हमीरपुर में 20.4, कांगड़ा में 19.3, धर्मशाला में 18.8, भुंतर में 16.7, नाहन में 16.3, चंबा में 15.4, शिमला में 8.4, डलहौजी में 7.5, कुफरी में 3.7, कल्पा में 1.0 और केलांग में माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
उधर, बुधवार शाम तक लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 153, शिमला में 146, चंबा में 45, कुल्लू में 29, किन्नौर में 13, मंडी में 26 और सिरमौर जिला में चार सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा चंबा में 137, मंडी में 104, शिमला में 83, कुल्लू में 66, सिरमौर में 47 और लाहौल-स्पीति जिला में नौ बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। पेयजल योजनाएं सबसे अधिक 79 शिमला में , 38 सिरमौर में, 30 लाहौल-स्पीति में और 14 चंबा में प्रभावित रही। बुधवार को प्रदेश में नौ कच्चे मकान और नौ गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत नेहर स्वार के मानरिया (मढ़ीधार) में बिजली गिरने से पांच मवेशियों की मौत हो गई। जिले के ऊपरी क्षेत्रों चूड़धार, हरिपुरधार और साथ लगते इलाकों में बुधवार को भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। हरिपुरधार में पांच इंच ताजा हिमपात हुआ। बीआरओ ने मनाली-सोलंगनाला से सिस्सू तक मार्ग से बर्फ हटा दी है। सोलंगनाला तक पर्यटक वाहन भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। नेशनल हाईवे 305 अभी भी लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। लोगों को बर्फ में 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। 

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version