लायंस क्लब गोल्ड ने रक्तदान शिविर किया आयोजित, 151 यूनिट रक्त एकत्र

आरएनएस सोलन(परवाणू) : लायंस क्लब गोल्ड ने नगर परिषद के सामुदायिक भवन में पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में हिमाचल महिला आयोग अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  डेज़ी ठाकुर ने लायंस क्लब गोल्ड के पहले रक्तदान शिविर पर उन्हें शुभकामनाएं  दी व उनके लोकहित के कार्यों की सराहना की।  शिविर में रक्त एकत्र करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की 12 डॉक्टरों की टीम ने 151 यूनिट रक्त एकत्र किया।
रक्तदाताओं के लिए शिविर में भोजन व अन्य खाद्य पदार्थों  की पर्याप्त व्यवस्था की गई। क्लब द्वारा रक्तदाताओं को  प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा की प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई, उन्होंने क्लब के सदस्यों को शिविर के आयोजन की शुभकामनाएं दी।
क्लब के पहले रक्तदान शिविर में परवाणू के उद्योगों ने भी अपना योगदान दिया, जिनमे केप्को इंटरनेशनल, यूटीएल सोलर, सद्गुरु इंडस्ट्रीज, ईआरडी., व माइक्रोटेक मुख्य रहे।  इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने भी रक्तदान किया।
उन्होंने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की लायंस क्लब गोल्ड द्वारा स्थापना दिवस से पहले भी जनसेवा के लिए सराहनीय कार्य किए गए हैं।  इस अवसर पर  राम सक्सेना , केतन पटेल, नरेश शर्मा जॉली, संजय चौहान , श्याम शुक्ला, सचिन गोयल , विनीत सूद , राहुल अत्री, गौतम भाटिया ,नवीन अरोड़ा, विनीत गोयल, विनय जैन, रमन पुरी, बलबीर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version