हाईवे पर एंबुलेंस भी फंसी रही जाम में
ऋषिकेश। डीजीपी अशोक कुमार ने जाम से राहत के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू करवाया। लेकिन शनिवार को यह प्लान फेल होता नजर आया। पाबंदी के बावजूद नगर क्षेत्र में बाहरी राज्यों के वाहन दौड़ते नजर आए, तो कहीं लोकल वाहनों को भी पुलिस ने भानियावाला के लिए डायवर्ट कर दिया। प्लान का पालन कराने के लिए नेशनल हाईवे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं दिखा। एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों के लिए नेपालीफार्म फ्लाईओवर को ही बंद कर दिया। देहरादून हाईवे से वाहन कुछ आगे पहुंचते, तो उन्हें सही दिशा दिखाने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं नजर आए। इसके चलते स्थानीय के साथ ही बाहरी राज्यों के वाहन भी श्यामपुर की ओर निकल पड़े। इससे एक बार फिर श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति बनी। शहर में भी नेशनल हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही, इसमें एंबुलेंस भी फंसी रही। बता दें कि, नौ अप्रैल को डीजीपी अशोक कुमार ने टिहरी, पौड़ी और देहरादून के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शुक्रवार से रविवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू करने के निर्देश दिए थे। इसमें हरिद्वार से आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर भानियवाला और फिर रानीपोखरी से ऋषिकेश भेजा जाना था। इसमें सिर्फ राज्य के वाहनों को ही श्यामपुर क्षेत्र से आवाजाही की छूट थी। पर्वतीय इलाकों से आने वाले वाहनों को बदरीनाथ हाईवे पर गरुड़चट्टी से होते हुए चीला-बैराज मार्ग से हरिद्वार भेजा जाना है।