हैवी ड्रिल मशीन से सुरंग के अंदर ड्रिल का कार्य शुरू

देहरादून। आपदाग्रस्त चमोली जिले में तपोवन परियोजना की सुरंग में फंसे 35 लोगों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को हैवी ड्रिल मशीन से सुरंग के अंदर ड्रिल का कार्य शुरू हो गया है। अभी तक सुरंग में लगभग 135 मीटर तक मलबा हटा दिया गया है। शनिवार को मलबे से एक भी शव बरामद नहीं हुआ है। अभी भी 166 लोग लापता और 38 शव बरामद हुए हैं। सुरंग से मलबा बाहर लाने के लिए दो डंपर लगाए गए हैं। जिससे अब मलबा हटाने के कार्य में तेजी आ गई है। बीती रात को 70 डंपरों में भरकर मलबा हटाया गया। वहीं, सुरंग में ड्रिल के जरिए खोज-बचाव कार्य भी जारी है। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे बाद छोटी ड्रिल मशीन से सुरंग के अंदर एसएफटी (सील्ड फ्लसिंग टनल ) तक कैमरा और ड्रोन भेजने के लिए ड्रिल कार्य शुरू हुआ। लेकिन मात्र एक घंटे कार्य करने के बाद ड्रिल मशीन का मेकेनिकल पाइप फट गया, जिससे करीब आधा घंटे तक ड्रिल का कार्य बाधित रहा। इस दौरान सुरंग से मलबा हटाने का कार्य किया गया। शाम चार बजे मौके पर नई हैवी ड्रिल मशीन पहुंची। 5 बजकर 15 मिनट से ड्रिलिंग शुरू हुई। अब सुरंग में ड्रिल के कार्य में तेजी आ गई है। रैणी गांव में मलारी हाईवे पर बैली ब्रिज निर्माण कार्य भी जारी रहा। यहां 4 एक्सावेटर और 1 डोजर मशीन मलबे में शवों की तलाश में जुटी है। सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने के लिए अब धौली गंगा का रुख मोड़ा जा रहा है। बैराज साइट गेट नंबर एक से दो जेसीबी और सुरंग साइट से एक जेसीबी मलबे हटाने के लिए लगी है। यहां जेसीबी को नदी में उतारने के लिए एप्रोच सडक़ का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। पीडि़त परिवारों का कहना है कि जिस दिन धौली गंगा में सैलाब आया, उस दिन बैराज साइट में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनके बैराज में दबे होने की आशंका है।