हवाई फायरिंग मामले में आठ पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। युवक पर हमला करने वाले और युवक के हाथ नहीं आने पर उसके घर के पास तमंचे से हवाई फायरिंग करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा ने कर लिया है। भूरारानी वार्ड नंबर 32 निवासी सीता देवी पत्नी मदन राम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 जुलाई की रात दस बजे उनका बेटा शिव कुमार रुद्रपुर से अपने दोस्त राजू को लेकर घर आ रहा था। इस दौरान वह अपने दोस्त राजू के साथ काशीपुर रोड फ्लाई ओवर के पास पहुचा। इससे पहले से बिन्दुखेड़ा निवासी फतेह, संदीप, रोहित, संदीप, राहुल, करन, बादल और रोहित उसके बेटे पर घात लगाकर बैठे थे। आरोप था कि उनके बेटे के आने पर सभी उसका दोस्त राजू के बीछे तमंचा, तलवार, कापा, गुप्ती और लोहे की रॉड लेकर जान से मारने की नीयत से भागरने लगे। इस पर उनका बेटा और उसका दोस्त राजू बाइक को फ्लाई ओवर के पास छोड़कर फ्रेन्ड्स कालोनी फार्म पर जाकर छुप गयें। आरोप था कि इसके बाद सभी आरोपी उसके घर के सामने आये और घर के उपर एक हवाई फायर किया। इसके बाद घर की कुछ दूरी पर दो हवाई फायर की। मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।