बाजपुर में 4 मीट कारोबारियों पर केस दर्ज, किया गिरफ्तार
काशीपुर(आरएनएस)। मीट मार्केट में ग्राहकों को बुलाने को लेकर हुए विवाद और खूनी संघर्ष के बीच कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। रविवार देर शाम बाजपुर की मीट मार्केट में विवाद हो गया था। ग्राहकों को बुलाने की होड़ में एक पक्ष के आलिम तथा रियासत और दूसरे पक्ष के कमल और शेरा के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस मारपीट में चाकू और डंडे भी चले थे, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस को मौके पर पहुंच लाठियां भी फटकारनी पड़ी थीं। इसके बाद पुलिस ने आलिम और रियासत तथा कमल और शेरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मारपीट के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।